क्या आपकी सीडलिंग्स मर जाती हैं – कारण और उपाय

Read this in English

हम मे से ज्यादातर गार्डनर्स अपने पौधों को बीज से उगाना पसंद करते हैं।  जब बीज मे से एक छोटा सा पौधा निकलता है तो वो पल एक अलग ही सुख की अनुभूति देता है। पर हम सबने ही किसी ना किसी समय एक प्रॉब्लम का सामना किया होता है की जो छोटे छोटे पौधे बीज मे से निकलते हैं, जिन्हे सीडलिंग्स कहते हैं, वो कुछ समय के बाद किसी ना किसी वजह से मर जाते हैं। उस समय जो दुःख और निराशा होती है वो शब्दों मे नहीं बताई जा सकती। सीडलिंग्स के मर जाने के बहुत से कारण हो सकते हैं जैसे ज्यादा गर्मी, कम खाद या फंगस के कारण। आइये जानते हैं की आखिर क्यों आपकी सीडलिंग्स मर जाती हैं – उनके कारण और उपाय।

सीडलिंग्स मर जाती हैं
Seedlings Dying

आइये जानते हैं कुछ बहुत ही आम समस्याएं जो सीडलिंग्स के साथ होती हैं और उनके उपचार

अंकुरण के कुछ समय के बाद अचानक से सीडलिंग्स का मर जाना

शायद ये सबसे ज्यादा बड़ी समस्या है जो कभी न कभी हर किसी ने झेली होती है। अचानक से बिना किसी लक्षण के दिखे बिना लगभग पूरी तरह से स्वस्थ दिखने वाली सीडलिंग्स एक तरफ मुरझा के गिर जाती हैं और अंततः मर जाती हैं। इसको डैम्पिंग ऑफ कहते हैं और ये एक फंगल (कवक) रोग है, जो छोटी सीडलिंग्स के तने के निचले हिस्से पर प्रहार करता है और अगर ये रोग आपकी सीडलिंग्स को लग गया तो उन्हें बचाया नहीं जा सकता। इसको रोकने का एक ही तरीका है की इसे होने ही नहीं दिया जाए।

कारण और उपाय

  1. दो सबसे मुख्य कारण हैं – ज्यादा पानी और ज्यादा खाद। पानी का छिड़काव तभी कीजिये जब मिटटी या पोटिंग मिक्स आपको सूखा हुआ लगे। कोशिश कीजिये की पानी का छिड़काव ऊपर से न करके सीडलिंग्स को पानी नीचे से दिया जाए, इसके लिए आप गमले (जिसमे बीज लगाया है) को किसी ट्रे मे रख दे और उस ट्रे मे पानी भर दें, ताकि मिटटी नीचे से पानी को सोख ले।
  2. सही मिटटी या पोटिंग मिक्स का ना होना – ऐसे पोटिंग मिक्स को चुनिए जिसमे पानी ठहरे नहीं। फंगस से बचाव के लिए पोटिंग मिक्स मे नीम खली या किसी भी फंगीसाइड का उपयोग करे।
  3. हवा का कम प्रवाह – अगर आपने किसी पॉलिथीन या अख़बार से गमले को ढका हो तो बीजो के अंकुरित हो जाने के बाद उसे हटा दें और गमले को ऐसी जगह रख दें जहाँ हवा लगती रहे।  इस से पोटिंग मिक्स की ऊपरी सतह बहुत ज्यादा देर तक गीली नहीं रहेगी।
  4. इन सबके आलावा किसी भी फंजीसाइड का स्प्रे सीडलिंग्स और मिटटी पर हर 15-20 दिनों के अंतराल पर कर सकते हैं।

लम्बा और पतला तना (लेगी सीडलिंग)

सीडलिंग का तना बहुत लंबा और पतला हो जाना, बीज से उगाने के बाद सीडलिंग्स के साथ आने वाली सबसे बड़ी समस्याओं में से एक है और इसे आसानी से ठीक भी किया जा सकता है।  सीडलिंग को अपने शुरूआती दिनों मे जब वो बढ़ रही होती हैं, तब बहुत  सारे प्रकाश (लाइट) की आवश्यकता होती है। अगर सीडलिंग्स को पर्याप्त मात्रा मे रोशनी नहीं मिल पाती है तो वो रोशनी के तरफ खिचते हैं, इस वजह से उनका तना लंबा होता जाता है। अगर आपकी सीडलिंग्स का तना इतना लंबा और पतला हो गया है की वो अपने आप एक तरफ गिर जा रहा है तो उस पौधे को बचाया नहीं जा सकता। इसलिए समय रहते आपको इस ओर ध्यान देना होगा।

कारण और उपाय

  1. सीडलिंग को पर्याप्त रोशनी नहीं मिल पाना – जैसे ही बीज अंकुरित हो जाए तो गमले को ऐसी जगह पर रखे जहाँ पर काफी रोशनी हो खासकर के सुबह के समय। अगर आप ग्रो लाइट का उपयोग कर रहे हैं तो उन लाइट्स को इस तरह से रखे की उनके ओर सीडलिंग्स के बीच मे हमेशा 2-4 इंच का फासला हो ओर उन लाइट्स को आपको दिन भर मे 12-14 घंटो के लिए जला कर रखे।
  2. गमले मे बहुत सारी सीडलिंग्स उग रही हैं जिस कारणवश वो रोशनी पाने के लिए एक दुसरे से ही प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। इस से बचने के लिए शुरुआती दिनों मे ही कमजोर सीडलिंग्स को हटा दें, इस से पौधों की संख्या कम हो जायेगी ओर केवल स्वस्थ पौधे ही बचे रह जाएंगे।

पत्तियों का फीका रंग और मुरझाया हुआ सा पौधा

जब सीडलिंग्स के पत्ते भूरे, पीले या सफेद रंग के हो जाए या पूरा पौधा ही मुरझाया हुआ सा लगे, तो ये सीधा सा संकेत है कि उनके साथ कुछ गलत हो गया है। ज्यादातर समय, आप उन्हें बचा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको तुरंत ऐसा होने का कारण जानना होगा और उन्हें बचाने के लिए उपाय करना होगा।

कारण और उपाय

  1. ज्यादा पानी – ज्यादा पानी डालने के कारण एक तरह से पौधा डूब जाता है। पौधे की जड़ो को जरूरी हवा नहीं मिल पाती जिस वजह से पत्तियां नीचे लटक जाती हैं और पौधा मुरझा के मर जाता है। कई बार छोटे पौधे को किसी बड़े गमले मे लगाने के कारण भी ऐसा होता है, क्योंकि पौधा बहुत ज्यादा पानी सोख नहीं पता जिसकी वजह से मिटटी मे काफी पानी बना रहता है। इस से बचने के लिए ऐसी मिटटी मे पौधे को लगाए जिसमे पानी ठहरे नहीं और शरुआत मे छोटे पौधों को छोटे गमलो मे ही लगाए।
  2. अधिक खाद की वजह से जल जाना – ज्यादातर रासायनिक खाद की वजह से छोटे और नाजुक पौधे जल जाते हैं, जिसकी वजह से उनकी पत्तियों का रंग फीका या बदल जाता है। रासायनिक की जगह आप आर्गेनिक खाद का उपयोग कर सकते हैं और वो भी अनुपातिक मात्रा मे।
  3. धुप मे झुलसना – सीडलिंग्स को सीधे खुले मे सूरज की रोशनी मे रखने से वो झुलस जाती है। सीधे खुले मे रखने से पहले सीडलिंग्स को हार्डेन ऑफ (कठोर करना) करना चाहिए ताकि उनको सीधी धूप की आदत हो जाए।

मुड़ी और गिरती हुई पत्तियां

अगर पौधे की पत्तियां मुड़ने लगती है (ऊपर या नीचे की ओर) या फिर गिरने लग जाती हैं, तो ये दोनों स्थितियां इस बात का संकेत है की पौधे के साथ कुछ गलत है।

कारण और उपाय

  1. कम पानी – सिर्फ 1-2 घंटे बिना पानी के किसी भी पौधे के विकास को बहुत कम कर देता है, ओर थोड़ा ज्यादा समय बिना पानी की वहज से पौधा अपनी पत्तियों को मोड़ना शुरू कर देते हैं ताकि पानी को अवशोषित होने से बचाया जा सके। इस से बचने के लिए पौधे को समय समय पर आवश्यकता अनुसार पानी देते रहे।
  2. स्पाइडर माइट्स –  जैसे ही आप देखें की पत्तियां मुड़ रही हैं तो उन्हें ध्यान से देखें, अगर पत्तियों पर जाले जैसा कुछ दिखे या छोटे छोटे कीड़े दिखे तो ये स्पाइडर माइट्स हो सकते हैं। ये छोटे कीड़े बहुत ही जल्दी सीडलिंग को ख़त्म कर सकते हैं, तो आपको जल्दी ही उपाय करना होगा। इन छोटे कीड़ो से छुटकारा पाने के लिए आप उन पर पानी का स्प्रे कर सकते हैं, ज्यादा आद्रता होने पर वो नहीं रह पाते। आप नीम के तेल या किसी इंसेक्टिसाइड का स्प्रे भी कर सकते हैं।
  3. रासायनिक उर्वरक – रासायनिक खाद की वजह से भी सीडलिंग्स की पत्तियां मुड़ जाती हैं । रासायनिक की जगह आप आर्गेनिक खाद का उपयोग कर सकते हैं और वो भी अनुपातिक मात्रा मे।

सीडलिंग्स बढ़ नहीं रही या बहुत धीरे बढ़ रही हैं

बहुत बार ऐसा होता है की सीडलिंग्स बहुत ही धीरे धीरे बढ़ती है या ऐसा लगता है की बिलकुल ही नहीं बढ़ रही। यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है की कुछ सीडलिंग बाकियो की तुलना मे थोड़ा धीरे बढ़ती है।

कारण और उपाय

  1. पोषक तत्वों की कमी – बीजों में वे सभी पोषक तत्व होते हैं जिनसे वो अंकुरित हो सके और पत्तियों का पहला जोड़ा उग सके। लेकिन इसके बाद आपको उन्हें पोषक तत्व प्रदान करने की आवश्यकता होती है। जब एक पौधा बढ़ना बंद हो जाता है, तो उसे पोषण की जरूरत होती है। तब आप उन्हें जैविक खाद दे सकते हैं।
  2. तापमान का ज्यादा या कम होना – अगर आपके यहाँ का तापमान बहुत अधिक गर्म या ठंडा है, तो भी सीडलिंग्स की ग्रोथ रुक जाती है। सामान्यत आदर्श तापमान 20 C से 30 C होना चाहिए।
  3. प्रकाश की कमी – पर्याप्त रोशनी के नहीं होने पर भी सीडलिंग्स की ग्रोथ रुक जाती है। गमले को ऐसी जगह पर रखे जहाँ पर काफी रोशनी हो खासकर के सुबह के समय।
  4. कम या ज्यादा पानी – अधिक या कम पानी देने की वजह से भी सीडलिंग का विकास धीमा हो सकता है या रुक जाता है। मिटटी मे नमी बनाये रखना बहुत जरूरी है, पर इसके साथ ही साथ यह भी ध्यान रखना है की कही ज्यादा पानी न डाल दिया जाए। मिटटी को नियमित रूप से देखते रहे ताकि पता रहे की कब पानी देना है और कब नहीं

बैंगनी या लाल पत्तियां

सीडलिंग्स की पत्तियों का बैंगनी या लाल रंग का हो जाना इस बात का सूचक है की उनको पर्याप्त मात्रा मे फॉस्फोरस नहीं मिल पा रहा। इसके लिए आप फास्फोरस युक्त खाद अपने पौधों को दे सकते हैं। साथ ही साथ मिटटी का PH भी जांच ले, मिटटी के बहुत अम्लीय या क्षारीय  होने पर पौधे फास्फोरस ग्रहण नहीं कर पाते।

 

पीले या काले धब्बे

सफ़ेद मक्खी बगीचों के सामान्य कीट हैं जो सीडलिंग पर लग जाते हैं। ये पौधों मे से रस चूस लेते हैं जिसके बाद वहां पर पीले धब्बे हो जाते हैं और कई बार ज्यादा रस को जो वो पचा नहीं पते उसे पत्तियों पर ही निकाल देते हैं जिस पर काली फफूंद लग जाती है और काले धब्बे दिखाई देते हैं। इनसे बचने के लिए कीटनाशक का उपयोग करे।

 

वीडियो देखें

 

 


 

क्या आपकी सीडलिंग्स मर जाती हैं , are your seedlings dying, seedlings dying, seedling die, damping off, seedling not growing, seedlings not growing, stalled growth, seedlings wilting, leggy seedlings, thin stem, curled leaves, leaf curl, leaves curling, chilli plant dying, seedlings dying after sprouting, seedlings dying after transplant, seedlings dying at the base, seedlings dying off, seedlings keep dying, damping off seedlings, tomato seedling problems

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *