काली तुलसी को कैसे उगाएं
काली तुलसी एक औषधीय पौधा है। जैसा की इसके नाम से ही पता लग रहा है की बाकी औषधीय पौधों की तरह इसके पत्ते हरे रंग के नहीं होते हैं। इसके पत्तो का रंग काफी गहरे बैंगनी रंग का होता है, और अगर आप थोड़ा दूर से देखंगे तो लगभग काले रंग के दीखते हैं इसके पत्ते और इसकी जो पत्तिया होती हैं उनका साइज थोड़ा बड़ा होता है बाकी किसी भी तरह की तुलसी के पत्तो से, अगर स्वाद की बात करें तो बाकी तरह की तुलसी की तुलना मे इसके पत्तो का स्वाद थोड़ा कम मीठा होता है, थोड़ा लौंग के जैसा और स्पाइसी सा फ्लेवर होता है इसका। आइए जानते हैं की काली तुलसी को बीज से कैसे उगाएं?