काली तुलसी

काली तुलसी को कैसे उगाएं

Read this in English

काली तुलसी एक औषधीय पौधा है। जैसा की इसके नाम से ही पता लग रहा है की बाकी औषधीय पौधों की तरह इसके पत्ते हरे रंग के नहीं होते हैं। इसके पत्तो का रंग काफी गहरे बैंगनी रंग का होता है, और अगर आप थोड़ा दूर से देखंगे तो लगभग काले रंग के दीखते हैं इसके पत्ते और इसकी जो पत्तिया होती हैं उनका साइज थोड़ा बड़ा होता है बाकी किसी भी तरह की तुलसी के पत्तो से, अगर स्वाद की बात करें तो बाकी तरह की तुलसी की तुलना मे इसके पत्तो का स्वाद थोड़ा कम मीठा होता है, थोड़ा लौंग के जैसा और स्पाइसी सा फ्लेवर होता है इसका।  आइए जानते हैं की काली तुलसी को बीज से कैसे उगाएं?

[…]

पुदीना तुलसी को बीज से कैसे उगाएं

Read this in English

पुदीना तुलसी एक औषधीय पौधा है। जो सामान्यतः हमारे यहाँ तुलसी के पौधे मिलते हैं (रामा और श्यामा तुलसी), जिनकी पूजा की जाती है, पुदीना तुलसी का पौधा उनसे अलग तरह का होता है। इसके नाम मे भी तुलसी है तो यह भी औषधीय गुणों से भरपूर है। इसके पत्ते नुकीले से होते हैं और इनमे से काफी अच्छी और तेज महक आती है पुदीने और तुलसी दोनों तरह की। आइए जानते हैं की पुदीना तुलसी को बीज से कैसे उगाएं?

[…]